सुनो किसान भाइयो
कुछ काम-वाम करने की जरूरत नही है, आपने इतने साल भुखमरी से काटे हैं तो कुछ और
काट लो, आप ने अपने भाइयों की खुदकुशी करने की घटनाएं सुनी हैं थोड़ी और सुन लो, आप
ने जो फसल बीमा योजना नाम की योजना सुनी है उसी तरह की कुछ और योजनाएं भी सुन लो, ‘बस पांच साल की ही
तो बात है।‘ पांच साल बाद आपके पास इतना पैसा होगा कि आप अभी जो उधार
लेकर जिंदगी काट रहे हो उससे निजात मिल जाएगी? आप के साथ आमदनी अठन्नी
खर्चा रुपइय्या वाली कहावत गलत साबित होगी, क्योंकि आप की आय दोगुनी होने वाली है
बस पांच साल इंतजार और कर लो। और हां मनरेगा में अब इतना पैसा हो जाएगा की आपको
आपका पैसा समय रहते मिल जाया करेगा क्योंकि मनरेगा को 38,500 करोड़ रुपइय्या जो
मिला है। आप को बीमार पड़ने पर किसी बात की चिंता फिक्र करने की जरूरत नहीं है
क्योंकि आप को एक लाख का बीमा मिलने वाला है। अब घर से खटारा साइकिल लेकर निकलो या
लढ़िया-लाढ़ू सब ढरकते हुए जाएंगे सीधे खेतों तक, अब आपको बारिश में किसी कींचड़
में वैलगाढ़ी के अटकने का डर नहीं होगा, अब आपको किसी पड़ोसी के अपनी बैलगाढ़ी को
निकलवाने के लिए पैर नहीं छूने पड़ेंगे क्योंकि सड़कों के लिए 55,000 करोड़
रुपइय्या जो मिला है। अब आपके पढ़े-लिखे बच्चों को ज्यादा फिक्र करने की जरूरत
नहीं है क्योंकि हर युवा को रोजगार देने के लिए भागीरथी प्रयास किया जाएगा।
भागीरथी के बारे में तो आप जानते ही होगें, जो गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे। ठीक
उसी तरह सरकार रोजगार को भारत लेकर आएगी। अब आप पचास लाख तक का घर आराम से खरीद
सकते हो क्योंकि आपको उसके ब्याज में 50000 तक की छूट मिलने वाली है। मतलब अब आप
अपनी झोपड़ पट्टी बेंच-बांच के सीधे शहर निकल्लो और खरीद लो एक आलीशान घर भाई छूट
जो मिल रही है। और एक बड़ी बात तो भूल ही गए कि इस बार आप के खेतों में ‘सूखा’ नाम की बीमारी नहीं
लगेगी क्योंकि सरकार सिंचाई के लिए 86,500 करोंड़ रुपइय्या जो दे रही है सिचाई के
लिए।
तो बस पांच साल का
एक बहुत छोटा सा इंतजार कर लो वो सब कुछ आपको मिलेगा जिसके आप असली हकदार हैं बस
थोड़ा सा समय लगेगा। अब आप मुझसे यह मत पूंछना कि आपकी इनकम पांच साल में दोगुनी
कैसे हो जाएगी? आपको बीमार पड़ने पर बीमा का लाभ कैसे मिलेगा? आप के यहां सड़कें
किस तरह की होगीं और कैसे बनेंगी? आप को कौन से भागीरथ कहां से किस तरह का रोजगार
लेकर आएंगे? क्या मनरेगा में जिंदा लोग काम कर भी पाएंगे या मृतकों के
नाम पर ही मनरेगा के बैंक खाते चलते रहेंगे? क्या खेतों में सिंचाई
करने के लिए पानी का टैंकर भेजेगी सरकार या नदियों को? वैसे सभी खेतों तक नदिया
नहीं पहुँच सकती तो उनके लिए क्या होगा? और हां घर खरीदने पर मिलने वाली छूट से ज्यादा
खुश तो बिल्कुल नहीं होना? कुल मिलाकर आपको
बहुत कुछ मिलने वाला है बस मेरा कहा मानिए पांच साल तक इंतजार कीजिए वैसे और कुछ
कर भी नहीं सकते।
Comments
Post a Comment