भारतीय जन संचार संस्थान में पहला दिन


किसी भी संस्थान में छात्र का उसका पहला दिन बहुत ही उत्साहजनक होता है. मेरे साथ भी यही हुआ आज का पहला दिन काफी कुछ सीखने वाला था। सुबह से 10 बजे से क्लास शुरू हुई दिन का पहला क्लास हिंदी पत्रकारिता के विभागाध्यक्ष श्री हेमंत कुमार जोशी के मार्गदर्शन में शुरू हुई। सुबह की कक्षा में श्री जोशी जी ने हिंदी पत्रकारिता के पाठयक्रम के बारे में छात्रो को समझाया। पाठयक्रम के बारे में समझाते हुए जोशी जी ने बताया कि एक हिंदी पत्रकार को हिंदी टाइपिंग आना बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होनें छात्रों को भाषा कि महत्वा के बारे में समझाया। उन्होनें छात्रों को भाषा में हो रही छोटी छोटी गलतियों को सुधारने के बारे में बताया। हालाकि यह संस्थान में पाठयक्रम की शुरूआत का पहला दिन था जिसके चलते पूरी कक्षा में सिर्फ पाठयक्रम की बारीकियों को लेकर बात की गई।
       दूसरा लेक्चर अंग्रेजी पत्रकारिता के प्रो. केएम श्रीवास्तव ने लिया जसमें रिपोर्टिंग के बारे में बड़ी ही बारीकियों से समझाया गया। प्रो. श्रीवास्तव ने एक समाचार पत्र को छात्रों से पढ़वाकर उसकी बारीकियों को समझाया व भाषा के साथ हो रही खिलबाड़ के बारे में बताया कि किस तरह से लोग छोटी छोटी गलतियां करते हैं लेकिन लोग उन पर ध्यान नहीं देते। प्रो. श्रीवास्तव के लेक्चर के बाद एक घंटे का ब्रेक हुआ है. ब्रेक में खाना खाने के बाद तीसरे लेक्चर में सहायक संपादक श्री पवन कौंडल ने समाचार पत्र को प्रकाशित करने के लिए किन किन तथ्यों पर ध्यान देना आवश्यक है व कौन से वो साफ्टवेयर हैं जो समाचार पत्र बनाने में प्रयोग किए जाते हैं आद के बारे में जानकारी दी.

अंत में कम्प्युटर की क्लास हुई जिसमें छात्रों ने हिंदी टंकण की अभ्यास पाठशाला शुरी की.

Comments